उझानी । आज मक्का मदीना शरीफ उमरा करने के लिए नगर के एक मौहल्ले से जायरीनों का जत्था रवाना हुआ । उमरा को जाने से पहले लोगों ने उनका जोरदार इस्तकबाल किया । शनिवार की सुबह नगर के मौहल्ला नझियाई के रहने वाले यासीन व उनकी बीबी शहनाज, इब्राहीम व उनकी बीबी हसीना उमरा (हज ) को रवाना हुए । मक्का मदीना शरीफ पहुंचकर वह रुककर उमरा करेंगे । उमरा को जाने से पहले उन्होंने नियाज फातिहा कराई । उमरा जाने की खबर मिलते ही उनसे मिलने उनके रिश्तेदार, पड़ोसी व मौहल्ले के लोग उनसे मिलने पहुंचे । उमरा करने जाते समय लोगों ने फूल – मालाएं पहनाकर उनका जोरदार इस्तकबाल किया । वह आज उमरा करने के लिए घर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए । उमरा को जाते समय आसिफ, सज्जाद, शानू, जियाउद्दीन, फारुख, तालिब, साजिद, मुशाहिद, गुडडू, जाहिद, वाहिद, आरिफ हुसैन समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।