बदायू में देश के चर्चित उद्योगपति अडानी राजा शालीवाहन के खजाने की खुदाई करा रहे?
कही राजा शालीवाहन का बहुमूल्य खजाना तो नहीं छिपा हुआ है?
राजा शालीवाहन शासनकाल के चांदी,तांबे, सीसे, पोतीन, कांसे के सिक्के मिले,बहुमूल्य मूर्तियां मिली
बदायू। गंगा एक्सप्रेस वे को मिट्टी खुदाई को देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियां तहस नहस की जा रही
प्रतापी महान राजा शालीवाहन किले के अवशेष टीले को जेसीवी से रौंदा जा रहा
खुदाई को देवी देवताओं की प्राचीन बहुमूल्य मूर्तियों को तहस नहस किया जा रहा
खुदाई में देवी देवताओं की मूर्तियां और निकल रहे प्राचीन सिक्के
पुरातत्व विभाग और शासन प्रशासन के साथ ही हिंदूवादी संगठन भी है इससे बेखबर
आइए अब आपको बताते हे विस्तार से
यूपी के जनपद बदायूं की तहसील बिसौली में सहसवान रोड पर करीब 6 किलोमीटर दूर फिरोजपुर के पास से गंगा एक्सप्रेस वे निकल रहा है। इसका ठेका अडानी समूह के पास बताया जाता है। गंगा एक्सप्रेस वे की सड़क के लिए भारी मात्रा में मिट्टी चाहिए। करीब एक माह से जनपद की बिल्सी तहसील के गांव कोट में राजा शाली वाहन के किले के अवशेष टीले की खुदाई करके मिट्टी निकाली जा रही हैं।
मिट्टी खुदाई जे सीवी से की जा रही है। खुदाई के दौरान देवी देवताओं की प्राचीन और आकर्षक मूर्तियां निकल रही हे,जिन्हे जे सीवी से तहस नहस किया जा रहा,कुछ बड़ी मूर्तियां सुरक्षित निकल आई हैं,जिन्हे ग्रामीणों ने अपने पास रख लिया हे,प्राचीन शासनकाल के सिक्के भी निकल रहे है,जिन्हे संरचित या सूरचित रखने की किसी को चिंता नहीं है।
लगता हे सातवाहन राजवंश के सबसे प्रतापी महान राजा शाली वाहन का इस कोट गांव में विशाल किला रहा होगा,बड़े बड़े मंदिर भी रहे होंगे,इसी वजह से खुदाई में देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियां और सिक्के निकल रहे हैं,अब तक खुदाई में
हाथी पर सवार इंद्र देव की मूर्ति,द्वारपाल सहित भगवान विष्णु की मूर्ति के अलावा चेत्रपाल,भगवान शिव के वाहन नंदी समेत आदि देवी देवताओं की मूर्तियां निकल रही है,ग्रामीण की सजगता से कुछ मूर्तियां सूरचित निकल आई हे,जिन्हे ग्रामीण ने अपने घरों में या स्थानीय मंदिरों में सुरक्षित रख दिया हे,अन्यथा जेसी वी से खुदाई के दौरान मूर्तियां और प्राचीन वास्तु तहस नहस हो जा रही हे। जिन्हे देखने वाला कोई नहीं है।
पुरातत्व विभाग,शासन प्रशासन,खनन विभाग और हिंदूवादी संगठन सभी खामोश और अनजान बने हुए हे।
आपको बता दे गंगा एक्सप्रेस वे के लिए मानकों का उलंघन करके मिट्टी की खुदाई की जा रही हे। यहां के लोगो ने मोती रकम लेकर अपने खेतों से मिट्टी खुदाई की अनुमति दे दी है। नियम हे कि पांच फिट से अधिक मिट्टी की खुदाई नही हो,लेकिन गंगा एक्सप्रेस वे वालो ने यहां 10,12 फिट तक खुदाई कर दी हे, यहां तक कि ग्राम पंचायत की भूमि खुदाई करके तक मिट्टी निकाल ली,जो नियमानुसार गलत हे।इस जगह पर राजा शालीवाहन का खजाना भी छिपा हो सकता है,इलाके के लोगो में इस जगह का खास महत्व हे,राजा शालीवाहन के किले के स्थान पर हर साल तीज का त्योहार भी मनाया जाता है। पुरातत्व विभाग इस इलाके को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करे तभी इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है,बरना तो महान प्रतापी राजा शालीवाहन का इतिहास इसी जमी पर दफन होकर रह जाएगा।