बदायूं। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि 04.01.2023 से 10.01.2023 तक जनपद के 06 आकांक्षात्मक विकास खण्डों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा दिनांक-04.01.2023 को विकास खण्ड कादरचौक दिनांक-05.01.2023 को विकास खण्ड उसांवा दिनांक-06.01.2023 को विकास खण्ड आसफपुर दिनांक-07.01.2023 को विकास खण्ड बजीरगंज 09.01.2023 को विकास खण्ड सालरपुर दिनांक-10.01.2023 को विकास खण्ड अम्बियापुर ऑफलाइन/ऑनलाईन में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा इस रोजगार मेले में कई कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। न्यू एडवॉन्स सिक्योरिटी, फयूचर ब्राईट लखनऊ,शिवशक्ति बायोटैक्नोलॉजी लि0 बरेली, आदि कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है। इस रोजगार मेले में न्यू एडवान्स सिक्योरिटी के मैनेजर रितेश उपाध्याय ने बताया कि लगभग 100 पद रिक्त है। जिसमें अभ्यर्थी हाईस्कूल पास लम्बाई 167 सेमी0 आधार कार्ड फोटो अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10ः00 बजे मेला स्थल पर उपस्थित हों। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन कुमार िंसह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है कि निजी क्षेत्र की कम्पनियों में युवाओ को सुनहरे अवसर प्रदान किये जा रहे है। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों में लगभग 300 रिक्तियां है। उन्हांने अभ्यर्थियों से अपील है कि अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल विकास खण्डों पर समय से उपस्थित हों व योजना का लाभ उठायें।