आंगनबाड़ी की मासिक बैठक 31 दिसंबर को- राजेश सक्सेना
बदायूं । अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन मालवीय आवास गृह बदायूं पर दोपहर 12:00 से 31 दिसंबर के लिए किया जाएगा !बैठक में आंगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,एवं सहायिका बहनों की जिला स्तरीय समस्याएं -जैसे मानदेय संबंधी एवं गैर विभागीय कार्य में ड्यूटी लगाने संबंधी एवं जो केंद्र किराए पर चल रहे हैं उनके किराए भुगतान हेतु एक मांग पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय के लिए सौंपा जाएगा !यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने दी है !बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की है!
