886 अधिवक्ता मतदाताओं में से 795 ने डाले वोट बदायू जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में होते लाल मौर्य अध्यक्ष,पवन कुमार गुप्ता महासचिव बने । आपको बता दे पवन गुप्ता चौथी बार महासचिव निर्वाचित घोषित हुए है। इसके अलावा संयुक्त सचिव प्रशासन पर अतुल कुमार शर्मा निर्वाचित हुये है वार्षिक चुनाव में 886 मतदाता अधिवक्ता थे जिनमें 795 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है एल्डर कमेटी के चेयरमैन महेंद्र पाल गुप्ता की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक 262 बोट पाकर होते लाल मौर्य 32 मतों से विजयी होकर जिला बार एसोसिएशन
के अध्यक्ष बने वही 272 वोट पाकर पवन कुमार गुप्ता 125 वोटों से विजयी होकर महासचिव निर्वाचित हुये इसके साथ ही संयुक्त सचिव प्रशासन पर 299 वोट पाकर अतुल कुमार शर्मा 34 वोटों से विजयी निर्वाचित हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 272 वोट पाकर सोमेश सक्सेना 23 बोटो से विजयी हुए कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र यादव 417 वोट पाकर 91 बोटो से विजयी हुए कोषाध्यक्ष पद पर श्याम कुमार दिवाकर 426 बोट पाकर 111 वोटों से विजयी हुए वहीं संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर अजयवीर सिंह 244 वोट पाकर एक वोट से विजयी हुए हैं