एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में ’ला फिएस्टा 2022 विंटर कार्निगल का भव्य आयोजन हुआ
उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में ’क्रिसमस इव’ पर ’ला फिएस्टा 2022 विंटर कार्निवल’ का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण को अति सुंदर ढ़ंग से सुसज्जित किया गया। साज-सज्जा की शोभा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आज के कार्यक्रम की शोभा में मौसम ने भी अपनी मेहरबानी से वृद्वि कर दी। सुबह से ही धूप निकलने के कारण मौसम बड़ा सुहावना हो गया। विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में लगे विभिन्न स्टाल मेले को आकर्षक बना रहे थे। मेले में चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिक्स, इडली, डोसा, आईसक्रीम, पेस्ट्री, चाप, पनीर टिक्का, दाल मुरादाबादी, चाउमिन, फ्राइडराइस, चाइनीज फूड, गैमिंग गैरिज, गेम गैलेक्सी, क्रेजी मसाला, फूड, सेबपूरी, भेलपूरी, छोले चाट, पिज्जा, फूडी वर्ल्ड, जस्बलिंग बॉल, स्नेक प्लाजा, पापड़ी चाट, विन-विन गेम, वर्गर, ढोकला, सैंडविच, टिक्की पानी की विभिन्न प्रकार के गेम्स पिज्जा वेन आदि के स्टाल मेले की शोभा बढ़ा रहे थे। मेले में चिल्ड्रन पार्क में मेरी-गो-राउंड, मिक्की माउस, जंपिंग का बच्चे भरपूर आनंद उठा रहे थे। फोटो-बूथ विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक के पथ को विभिन्न बैनर्स (विभिन्न कक्षाओं द्वारा निर्मित) से सुसज्जित किया गया था। मेले में एंट्री टिकट के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था थी तथा उसी में अंकित क्रम संख्या के आधार पर निकाले गए टिकट पर बम्पर इनाम की व्यवस्था थी। प्रथम पुरस्कार हार्टर एक्सट्रा एक्शन टी0पी0 130 साइकिल, द्वितीय पुरस्कार म्यूजिक सिस्टम (फिलिप्स) तथा तृतीय पुरस्कार योनेक्स का बैंडमिंटन रैकिट था। विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता आदि के साथ मेले का भरपूर आनंद उठाया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा की अगवानी पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल तथा विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से फीता काटने के साथ कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर हरीश शाक्य एम0एल0ए0 बिल्सी व राजीव गुप्ता जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक नन्दिता अग्रवाल, सुभाष चन्द्र मिनोचा जी, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह व अन्य व्यक्ति मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की छात्रा सिद्वि जैन का एन0डी0ए0 में चयन पर उसे सम्मानित किया।
प्रस्तुतीकरण के क्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने मुख्य अतिथि तथा अन्य व्यक्तियों का स्वागत किया। आपने मुख्य अतिथि का विद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, टीचर्स व विद्यार्थियों की तरफ से हार्दिक स्वागत किया
तत्पश्चात माला गुप्ता व सुभांगी अरोडा के निर्देषन में विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया विवेक सिंह के निर्देशन में कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने ’जीवन की खोज में निकला’ नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य बहुत ही मनोहरी था। माला गुप्ता तथा सुभांगी अरोडा के निर्देशन में कक्षा द्वितीय की छात्राओं ने ’ वांकिग विद दा लार्ड’ शीर्षक से सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा द्वितीय की छात्राओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रस्तुति अत्यंत लुभावनी थी। कक्षा सात आठ की छात्राओं द्वारा हुला हॉप नृत्य प्रस्तुत यिा। इसका निर्देशन विवेक सिंह ने किया था। बच्चों की प्रस्तुति बहुत मनोहारी रही। बच्चों ने अपने उच्च कौशल का प्रदर्शन किया। कक्षा 6,7,8,9 के विद्यार्थियो ने हिप हॉप डांस प्रस्तुत किया। प्रस्तुति अत्यंत लुभावनी थी। अजय पाल सिंह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नेषनल कोच ने ताइक्वाडाों गतिविधियों में फ्रांट, फ्लाइंग किक्स, 360 मूवमैट किक्स, पुमसे सैल्फ डिफेंस, साइड फ्लाइंग किक्स, बैलेंस वटर फ्लाई आदि गतिविधियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। योगाभ्यास के अन्तर्गत अनेक क्रियाएँ प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने सभी का मन मोह लिया। माला गुप्ता ने सुंदर गान प्रस्तुत किया।
रूझान माहेश्वरी ने गिटार पर सुंदर गायन प्रस्तुत कर संुदर प्रस्तुति दी। मैजिक शो में दी गई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। यह जादू, जादूगर अंकुर कुमार, राष्ट्रीय जादूगर द्वारा प्रस्तुत किया गया। आपने ताष के पत्तों, अखबार के टुकडे़ तथा कपड़े से अनेक छाते बनाकर सभी को चकित कर दिया। घड़ी से सिगरेट जलाना, फूलदान स्टेंड को उड़ाना आदि अनेक जादू की क्रियाएँ दिखाकर सभी को प्रमाणित किया। उन्होने दो टीचर्स व स्वंय के हैंकी को कटवाकर स्वयं का हैंकी बिना कटा दिखाया तथा अन्य के कटे हुए। अंत में उन्होने अपने जादू को भारत देष तथा शहीदों को समर्पित करते हुए, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा निदेषक के साथ अलग-अलग कपड़ें के टुकड़ों से राष्ट्रीय ध्वज बनाया। स्कूल के छात्रों ने इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिकल प्रस्तुति दी।
यह प्रस्तुति सभी को मंत्र मुग्ध करने वाली थी।
आज के कार्यक्रम में विशेष योगदान विवेक सिंह, उद्घोषक इफ्तिखार हुसैन तथा उद्घोषिका साक्षी जायसवाल, रिधिमा थेरेजा का रहा। कला संकाय की रचना यादव व मनोज सक्सेना ने सेंटा क्लाज, क्रिसमस ट्री आदि अनेक कलाकृतियों को निर्माण कर कार्यक्रम की शोभा मे चार चाँद लगा दिए। इसके अतिरिक्त सभी ने अपने निर्धारित कार्यभार का कुशलता से निर्वहन किया। कार्यक्रम के अंत में कूपन के आधार पर विजयी विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रथम पुरस्कार के विजेता कक्षा 3 सी के आर्यन सिंह, द्वितीय पुरस्कार अनवी वार्ष्णेय कक्षा नर्सरी, तृतीय पुरस्कार गीत अदलखा कक्षा 7 रहे। इन सभी विजेताओं को चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, वाई0के0 सिंह एवं सुभष चन्द्र मिनोचा जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।