अमेजन के जेफ बेजोस फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने

Bezosamaonpod2-620x441-1

नई दिल्ली. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर से दुनिया सबसे अमीर शख्स बन गये हैं. बेजोस ने टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क को पीछे छोड़ यह स्थान प्राप्त किया है. मंगलवार को टेस्ला इंस के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई, जिसकी वजह से मस्क पहले पायदान से खिसककर दूसरे पायदान पर आ पहुंचे.

बेजोस पिछले तीन से ज्यादा सालों से लगातार दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए थे लेकिन जनवरी 2021 में मस्क उन्हें पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. बेजोस की सम्पत्ति मस्क से 95.5 करोड़ डॉलर ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार जेफ बेजोस की कुल संपत्ति करीब 14.10 लाख करोड़ रुपये है.रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 19100 करोड़ डॉलर यानी करीब 14.10 लाख करोड़ रुपये है. बेजोस पिछले तीन से ज्यादा सालों से लगातार दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए थे लेकिन जनवरी 2021 में मस्क उन्हें पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. बेजोस की सम्पत्ति मस्क से 95.5 करोड़ डॉलर ज्यादा है.