मदर एथीना स्कूल में आज प्रशासन द्वारा निर्देशित ‘सड़क सुरक्षा अभियान’ के अंतर्गत एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके तहत शिक्षक श्रीमान विशाल गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन, हेलमेट के प्रयोग एवं स्वयं के साथ-साथ दूसराें की सुरक्षा का ध्यान रखने हेतु शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने साथ-साथ अपने आस-पास एवं परिवार के लोगों काे भी इस संबंध में बार-बार जागरूक करते हुए उन्हें उनके कत र्व्यों का बोध कराते रहें। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करना एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारा मुख्य दायित्व है। आए दिन लोगाें की लापरवाही, नियमों की अवज्ञा, एवं अनभिज्ञता के कारण कितने ही परिवारों में दुःख का माहौल उत्पन्न हो जाता है। अतः हमें इस बारे में विचार करते हुए समय-समय पर विद्यार्थियों के द्वारा उनके परिवार एवं समाज के अन्य लोगों काे भी इस हेतु जागरूक करते रहना चाहिए।