बदायूँ। बुधवार को विकासखण्ड उझानी अन्तर्गत ग्राम गठौना में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया के साथ प्राईमरी स्कूल में अविवादित विरासत के सम्बंध में ग्रामीणों के साथ चर्चा की, साथ ही लेखपाल ने खतौनियाँ पढ़कर सुनाईं। यहां उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी चन्द्र शेखर को निर्देश दिए कि विद्यालय में इंटरलाॅकिंग एवं टाइल्स लगवाई जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मृतकों की सूची बनाकर विरासत का वारिसों के नाम दर्ज किए जाए। कोई भी नाम छूटना नहीं चाहिए, लेखपालों को इसका प्रमाण देना होगा, इसके अलावा ग्राम पंचायत रजिस्टर में भी यह कार्यवाही दर्ज की जाए। विरासत दर्ज से वंचित व्यक्ति जिलाधिकारी एवं सम्बंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं। यहां ग्राम समाज की भूमि पर मनरेगा के अन्तर्गत खाद के गढ्डे खुदवाए गए हैं एवं तालाब को भी खोदा गया है, इसमें पानी भी भर गया है। डीएम ने यहां मनरेगा के अन्तर्गत कराए गए कार्याें का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव के कूड़े को इधर-उधर न डालकर खाद के गढ्डो में ही डाला जाए, जिससे गांव में गंदगी न हो और साफ-सफाई रह सके। डीएम ने निर्देश दिए कि तालाब का पट्टा कराकर इसमें मत्स्य पालन शुरू किया जाए।