बदायू। मूसाझाग थाने के गांव प्रहलादपुर में थाने के एक दरोगा ने घर में घुस कर महिला से जमकर अभद्रता की। दरोगा पर रुपए छीन कर ले जाने का भी आरोप है। गांव निवासी श्यामवीर की पत्नी अंगूरी ने इस संबंध में एस एस पी को शिकायती पत्र देकर करवाई की मांग की है। महिला ने कहा है कि उसके पति दिल्ली में मजदूरी करते हे,वह घर में अकेली रहती है। 6 दिसंबर की रात करीब 12 बजे थाने का एक दरोगा जबरन घर में घुस आया। उसने जमकर अभद्रता की, गलियां दी,धमकी दी और पति को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी। आरोप है दरोगा ने घर में रखा संदूक तोड़ दिया और तोड़फोड़ की और दो हजार रुपए भी ले गए। महिला ने दरोगा सुनील कुमार के खिलाफ करवाई की मांग की हे। उसने कहा है वह दरोगा से भयभीत हे और गांव से पलायन की सोच रही है।