छात्र छात्राओ ने टक्कर मारने और मोबाइल छीनने वाले को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
मुजरिया । थाना क्षेत्र के मुजरिया चौराहे पर स्थित कृषि इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राएं कॉलेज की छुट्टी के बाद अपने-अपने घर पर साइकिल व अन्य वाहनों से अपने अपने घर को जा रहे थे जो कि कछला मार्ग पर धर्मपुर की पुलिया के पास एक बाइक पर सभा 3 लोगों ने छात्र की साइकिल में धक्का मार कर गिरा दी जिससे छात्रों की गुम चोट आई छात्र के पास एंड्राइड मोबाइल को छीनने का प्रयास किया जब तक पीछे से जल्दी से छात्राएं उन्होंने लुटेरों से छीना झपटी कर बचाया तीन लुटेरे भागने में सफल होने जा रहे थे पड़ोस में मैच खेल रहे लोगों ने एक बाइक सवार को पकड़ लिया छात्रा ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी को गिरफ्तार करा दिया दो फरार आरोपियों को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उनसे बरामद दो चाकू लोहे का शब्बल लोहे काटने वाली आरी लोहे का प्लास व मोबाइल, बरामद कर जेल भेजा है छात्र छात्राओं के अभिभावकों की ओर से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई जबकि दो छात्रों के छोटे आई है


पुलिस के मुताबिक योगेश ,तार उद्दीन , ललितेश एक बाइक से सवार थे मुखबिर की सूचना पर मुजरिया चौराहे से शक के दायरे में पकड़ कर तलाशी ली तलाशी के दौरान चाकू ,लोहे का शब्बाल ,एक प्लास ,लोहे काटने की आरी ,तथा एक मोबाइल बरामद करके पूछताछ कर थाना बिल्सी के धादुमर गांव के रहने वाले हैं इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है जबकि कृषि इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विजयपाल सोलंकी के अनुसार स्कूल से छुट्टी के बाद ग्राम चतुरी नगला के छात्र-छात्राएं अपने घर जा रहे थे केशव ब रामवीर अपने साइकिल से गांव चातुरी नगला जा रहे थे रास्ते में धर्मपुर की पुलिया के पास पीछे से एक बाइक सवार ने दोनों बच्चों को साइकिल से गिरा दिया उन पर एंड्राइड मोबाइल देख छीनने का प्रयास किया बच्चों ने शोर मचाया पीछे से कॉलेज से की कक्षा 9 व 11 की दो छात्राएं पूनम बा गिरजा दिल्ली से जाते समय हमलावरों पर बालों पर लुटेरों पर हमला आमने-सामने तीखा प्रहार करके मोबाइल व बैग लूटने से बचाने का प्रयास किया लुटेरे भागने में सफल हुए वहीं पर मैच खेल रहे लोगों ने एक बाइक सवार को दबोच लिया छात्रा पूनम ने पुलिस को फोन किया मौके पर पुलिस ने एक लुटेरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके निशानदेही पर दोनों भागे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो चाकू ब लोहे का शब्बल, लोहे काटने की आरी ,बिजली का एक प्लास, तथा एक एंड्राइड मोबाइल बरामद कर लिया जो लूटपाट चोरी करने का प्रचंड बनाकर सफल होते रहे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है पीड़ित छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है जबकि छात्र केशव व रामवीर क्लास नौ के गुम चोटें आईं है