मोदी को ईमेल से हत्या की धमकी देने वाले बदायू के युवक की दिलचस्प कहानी

बदायूं। दिल्ली की युवती के प्रेमजाल में फंस कर हुआ बर्बाद
जी टी आई और मुंबई से आई आईटी की
पावर कारपोरेशन के पूर्व कर्मचारी की इकलौता बेटा
रहता दिल्ली,रकम ऐठने आता पिता के घर
पिता एक साल पहले कर चुके है चल अचल संपत्ति से बेदखल
आपको बता दे कि गुजरात की ए टी एस के इंस्पेक्टर बीएन वघेल के नेतृत्व में आई दो सदस्यीय टीम ने सादा कपड़ो में यूपी के बदायू शहर के मोहल्ला आदर्श नगर में पहले अमन सक्सेना के घर की रेकी की।अमन सक्सेना के घर में मौजूद होने की पुष्टि होने पर कल रात करीब दस बजे अमन सक्सेना को घर से उठाया। साथ में सिविल लाइन पुलिस भी मोजूद रही। पहले यहां पूछताछ की बाद में गुजरात ए टी एस उसे अपने साथ ले गई।
हम आपको दिखाते हे मोदी को हत्या की धमकी देने वाले अमन का घर,इसी घर में रहता है अमन।
अब आपको बताते है पूरा मामला क्या है,पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएम ओ) को ईमेल भेज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मोदी को यह धमकी बदायू के इसी अमन सक्सेना की मेल आई डी से दी गई थी। गुजरात ए टी एस ने जब इस मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि इस मामले में गुजरात की एक युवती और दिल्ली का एक युवक शामिल है। बदायू का यह अमन सक्सेना भी काफी समय से दिल्ली में रह रहा है,वहा एक युवती के प्रेमजाल में फंसा हुआ है, यहां बदायू अपने पिता के घर रुपए लेने आता हे वह भी लाखो रुपए की डिमांड करता है,कहता है कि युवती को देने हे। दो दिन पूर्व भी यह अमन सक्सेना अपने पिता से रुपए लेने घर आया हुआ था।
अमन सक्सेना ने जब पी एम ओ को धमकी भरा मेल भेजा तो अमन के ईमेल को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस तकनीक का इस्तेमाल किया गया,इसके बाद गुजरात ए टी एस इसी लोकेशन के आधार पर अमन को ट्रेस कर सकी। फिर ए टी एस ने सादा कपड़ो में शहर के मोहल्ला आदर्श नगर में अमन सक्सेना के घर की रेकी की और पुष्टि होने पर कल रात सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ अमन को घर से हिरासत में लिया। अमन ने गुजरात की युवती और दिल्ली के लड़के को अपना साथी बताया है।
यह लैपटाट चोरी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
लेकिन लेपटाप बरामद होने के बाद इस लडके को एक छात्र होने के कारण सुधरने का एक मौका देते हुए कारवाई नहीं की थी
अमन ने पहले जीटीआई की थी। इसके बाद उसने मुम्बई से आई आई टी की पढाई की है।
अमन सक्सेना शहर के मोहल्ला आदर्श नगर का रहने वाला है। इसके पिता सुभाष सक्सेना पावर कारपोरेशन में टीजीटू के पद पर रह चुके हैं। उनकी पोस्टिंग कासगंज के नदरई बिजलीघर पर थी। हालांकि साल 2012 में मां अनीता का फेफड़ा खराब होने के कारण पिता ने नौकरी से रिजाइन कर दिया। वही पत्नी की सेवा और इकलौते बेटे की पढ़ाई पर फोकस किया। पिता ने बताया कि वह मूल रूप से दातागंज तहसील के कांसपुर रोड मोहल्ला के रहने वाले हैं और तकरीबन 35 साल पहले यहां आकर बस गए थे। बेटा जीटीआई करने के बाद मुंबई से आईआईटी किया। कई साल से वह दिल्ली में रह रहा है। पिता ने बताया कि वहां एक युवती के चक्कर में वह फंस गया है और यहां केवल अक्सर पैसे मांगने आता है। 2 दिन पहले भी रुपए मांगने आया था लेकिन रुपए नहीं दिए।
पिता ने बताया कि रकम भी छोटी मोटी नहीं बल्कि लाखों में मांगता है और कहता है कि उस युवती की देनदारी है। उसकी हरकतों के चलते साल भर पहले उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया है। आइए जानते हे इस संबंध में अमन सक्सेना के पिता क्या कहते है