शाहजनपुर। विगत दिनों में रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के अंतर्गत के.जी.के. कॉलेज मुरादाबाद द्वारा वॉलीबॉल (महिला) की अन्तरमहविद्यालयी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमे स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की वॉलीबॉल (महिला) टीम बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में उपविजेता रही एवं फ़ाइनल बरेली कॉलेज एवं एस.एस.कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें बरेली कॉलेज 2-1 से विजेता रही । टूर्नामेंट में महाविद्यालय की टीम ने उच्चस्तरीय खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने उत्तकृष्ट खेल के माध्यम से इन पांच खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के 12 सदस्यीय टीम में स्थान दिया गया। ये पांचों खिलाड़ी चित्कारा विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय एवं जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी। जनपद शाहजहांपुर के लिए ये प्रथम अवसर होगा जब किसी एक महाविद्यालय के 5 खिलाड़ी वॉलीवॉल के इस तरह के उच्चस्तरीय प्रतियोगिता में ज़िले का नाम रौशन करते दिखाई देंगी तथा जनपद,महाविद्यालय और बरेली विश्वविद्यालय को ये उम्मीद भी है की ये पांचों छात्राएं एकता मिश्रा, चंचल शर्मा ,अंबिका गंगवार, दिव्यांशी गुप्ता एवं आकांक्षा यादव वहाँ पर भी अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर हमारा नाम और रौशन करेंगी। पांचों छात्राओं की सफलता पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती, महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश कुमार मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के.आज़ाद,महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल, खेल समिति के सदस्य तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने इनका उत्साहवर्धन किया तथा इनको भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ तथा इनके और अच्छे प्रदर्शन के लिए उम्मीद जताई.और कहा कि किसी क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों में अंतर नहीं है और ये दोनों एक जैसी क्षमता और दक्षता रखते हैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए।