बीकॉम एवम बीएससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न

बदायू। राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास, बदायूं में महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के तत्वावधान में सत्र 2022-23 में बीकॉम एवम बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु एक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ अनिल कुमार ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के उद्देश्य, कैरियर काउंसलिंग, एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ के विषय में बताया | प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने वर्तमान सत्र में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के पश्चात उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आए परिवर्तनों से नवीन छात्र छात्राओं को अवगत कराया तथा एनसीसी की चयन प्रक्रिया एवम कैरियर बनाने में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ राजधारी यादव ने महाविद्यालय में स्थित पुस्तकालय और वाचनालय सुविधाओं के विषय मे छात्र छात्राओं को जानकारी दी।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ हुकुम सिंह ने क्रीड़ा समारोह एवम वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। चीफ प्राक्टर डॉ अंशु सत्यार्थी ने अनुशासन, वार्षिक पत्रिका उन्मेष एवं एससी एसटी प्रकोष्ठ के विषय में जानकारी दी।
समारोहक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने विभिन्न प्रकार के समारोह, वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता युवा महोत्सव, शिक्षक- अभिभावक संघ, पुरातन छात्र परिषद एवम एनएसएस के सैद्धांतिक पहलुओं से परिचित कराते हुए उसकी कार्यपद्धति व चयन प्रक्रिया आदि के विषय में बताया।

इग्नू के कोर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर द्वारा छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में स्थित राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय तथा इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के अध्ययन केन्द्र के विषय में जानकारी प्रदान किया। डॉ सतीश सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति योजना के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ बबिता यादव ने महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों से सभी को परिचित कराते हुए छात्राओं की सुरक्षा के लिए महाविद्यालय के प्रयास एवम मिशन शक्ति कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ नीरज कुमार,डॉ सारिका शर्मा, डॉ संजय कुमार,डॉ प्रेमचंद,डॉ सचिन राघव, डॉ गौरव कुमार, डॉ ज्योति विश्नोई,डॉ सरिता यादव, डॉ मितिलेश कुमार सहित बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
