उझानी | नगर के एक मौहल्ले में घर में काट रहे भैंस व कटरा की सूचना मिलने पर पुलिस ने घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में मांस बरामद किया है वहीं पुलिस ने एक जिंदा कटरा बरामद किया है । पुलिस को देख भैंस काट रहे अभियुक्त फरार हो गए । पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश मे जुटी है। बुधवार की सुबह एसआई राहुल पुंडीर हमराह कांस्टेबल बलराम, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल अनुपम कुमार, कांस्टेबल कुलदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर नगर के मौहल्ला नझियाई निवासी गट्टू के घर मे अवैध रूप से काट रहे भैस व कटरे की सूचना मिलने पर छापा मारकर घर से पाँच कुंतल मांस, तीन चाकू, दो कुल्हाडी, रस्सी, लकड़ी का गटरा व एक जिंदा कटरा बरामद किया है। पुलिस को देख भैस काट रहे अभियुक्त फरार हो गए । पुलिस ने परवेज पुत्र छोटे, बब्लू पुत्र छोटे निवासी अयोध्यागंज, अनस पुत्र गट्टू, आशू पुत्र गट्टू, इकरार पुत्र निसार, गट्टू पुत्र इस्लाम व चार अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।