बदायूं। मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने डाक विभाग भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए आयोजित ‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय था- ‘अपने आदर्श व्यक्तित्व के लिए एक पत्र’। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा उनके जीवन में महान लोगों से अभिप्रेरित होकर तथा उनको अपना आदर्श मानते हुए अपने जीवन में उनकी भूमिका के विषय में लिखकर अपने मनोभावों को प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि हम सदैव ही विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करते रहते हैं, जिनमें ऐसे विषयों के माध्यम से उनको अपने जीवन में आने वाले लोगों से प्रभावित होकर, उनमें से किसी को रोल मॉडल बनाकर, उनके जीवन से मार्गदर्शन प्राप्त करने और उनके विषय में अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलता है।