बदायूँ । बी.आई.एम.टी. कालेज में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय परिसर में उल्लास, संगीत और रोशनी का अनोखा संगम देखने को मिला। दियों की जगमगाहट और संगीत की मधुर धुनों से वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो उठा। कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ महाविद्यालय के चेयरपर्सन मुकेश रस्तोगी, ब्रजभूषण सिंधल, सुशील अरोड़ा व सुदेश आहूजा तथा निदेशक अक्षज रस्तोगी, विकास आहूजा व आशीष सिंधल द्वारा सयंुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय में हुयी प्रतियोगिताओं के विजेता विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर किया गया। इसके वाद छात्र तथा छात्राओं ने अपनी-अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया, नृत्य प्रस्तुति मे विधार्थियों की रचनात्मकता देखने लायक रही। दीपावली महोत्सव में लगे हुए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल का सभी विधार्थियों ने आनन्द लिया। इस अवसर पर निदेशक अक्षज रस्तोगी ने कहा कि छात्रों की ऊर्जा देख कर गर्व होता है। दीपावली जैसे आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच देते है बल्कि आत्मविश्वास और नेतत्त्व की भावना भी विकसित करते है। निदेशक आशीष सिंधल ने कहा कि दीपावली महोत्सव केवल रोशनी का पर्व नही है बल्कि यह हमारे विघार्थियों की रचनात्मकता और उत्साह का प्रतीक है। निदेशक विकास आहूजा ने कहा कि इस आयोजन ने हमे एक परिवार की तरह जोड़ दिया है। अंत मे महाविद्यालय डीन अरविन्द कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन का सफल संचालन प्रो0 नीतू सिंह, सूर्याश रस्तोगी, रीतिका पंत व मनोज कुमार के द्वारा किया गया। इस सुअवसर पर महाविद्यालय चीफ प्राॅक्टर सौरभ सक्सेना तथा समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। दीपों की जगमगाहट, संगीत की धुनों और मुस्कुराते चेहरो से सजा यह आयोजन बी.आई.एम.टी. परिवार की एकता और उत्सव की भावना का सजीव प्रतीक बन गया।