बदायूं क्लब में दीवाली उत्सव की मची धूम, रंगारंग प्रस्तुतियों, गरबा पर बच्चों ने किया धमाल

बदायूं । बदायूं क्लब के द्वारा आयोजित दीवाली उत्सव में देर रात तक रंगारंग कार्यक्रमों एवं रोचक मनोरंजक प्रस्तुतियों ने खूब धमाल मचाया।क्लब के सदस्य क्या जवान या वृद्ध, महिला बच्चों सहित अतिथियों ने भी खूब आनंद लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। गणेश वन्दना पीहू वसिष्ठ द्वारा प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय का क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष द्वारा माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब के बहुत प्रतिभा है और ऐसे मंच का होना जनपद की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।सभी सदस्यों को दीवाली की बधाई देते हुये कहा, दीवाली का त्यौहार खुशियों एवं समृद्धता का त्यौहार है और आप सब इस दीवाली अपने आसपास रहने वाले कुछ बेसहारा व वंचित लोगों के त्यौहार में भी समृद्धता लाने का प्रयास करें।इस अवसर पर क्लब सदस्यों के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर मन होह लिया, प्रमुख रूप से वैभवी विजय गुप्ता, पीहू, विराज अशेष, अविधा अरोरा, धवनि, अनिका जैन द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुति की गईं। लार्ड कृष्णा इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा गरवा और डांडिया का लोक लुभावन नृत्य प्रस्तुत किया गया, अनमोल आहूजा ने म्यूजिकल सरप्राइज गेम्स के रोचक कार्यक्रम में सदस्यों को खूब लुभाया। जोड़ी के गेम में अरिहंत हैं लिया जैन की जोड़ी और प्रदीप राठौर और उनकी पत्नी प्रथम रहे। कृतिका रस्तोगी की नारी शक्ति पर विशेष प्रस्तुति और रजनी मिश्रा द्वारा गीत प्रस्तुत किया। ऋचा अशेष ने अपने हास्य से परिपूर्ण गेम्स में क्लब के अनेक सदस्यों को मंच पर बुला कर खिलाया। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों द्वारा सभी प्रस्तुति करने वाले बच्चों व सदस्यों कोपुरस्कारों से पुरस्कृत किया। अन्त में लकी ड्रा निकाला गया। लकी ड्रा का प्रथम स्थान वरिष्ठ सदस्य एनुल हुदा नकवी ने जीता। समय वधता का पुरूस्कार शरद रस्तोगी ने जीता। उत्सव में नगर की अनेक महिलाओं ने हाथ से बानी हुयी वस्तुओं के सुन्दर स्टाल भी लगाए / इस अवसर पर कार्यक्रम में टीकाराम एन्ड संस ज्वेलर के नितिन वैश्य , बदायूं सिटी मॉल के नितिन अग्रवाल, जी एस हीरो के अनुपम गुप्ता जिम्मी, वेदव्रत त्रिवेदी, सोनरूपा विशाल , मणि गुप्ता , अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना, मनीष सिंघल, कुलदीप रस्तोगी, संजय रस्तोगी, शैलेन्द्र अग्रवाल, डॉ. राम बहादुर व्यथित, वीरेन्द्र धींगड़ा, प्रशांत कोहली, उपेन्द्र गुप्ता, विशाल रस्तोगी, क्षितिज शंखधार, परविन्दर सिंह दुआ, नरेश चन्द्र शंखधार, नितिन गुप्ता, डॉ, आदित्यहरी गुप्ता, विकास आहूजा, आदि उपस्थितरहे। आभार प्रदर्शन क्लब सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने किया। अन्त में आतिशबाजी के साथ समापन हुआ, संचालन सांस्कृतिक सचिव रविन्द्रमोहन सक्सेना ने किया।