बदायूं। एच0पी0 इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली मेला “ओज” का आयोजन हुआ, इस अवसर पर छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए फूड और गेम्स के स्टॉल लगाए। मुख्य अतिथि विद्यालय संस्थापक हर प्रसाद सिंह पटेल ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें छात्रों ने अपने स्टॉल्स पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और खेलों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में व रंगोली प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि दिवाली का त्योहार हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संदेश देता है। उन्होंने छात्रों को इस अवसर पर अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक शिवम पटेल जी एवं डॉक्टर सेजल पटेल जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अंधेरा यानी असफलता समस्या नहीं बल्कि एक अवसर है खुद को दीपक की तरह जलाएं यानी कड़ी मेहनत करें और अपनी योग्यता से जीवन के अंधकार को दूर करें, प्रधानाचार्य संदीप पांडे जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी बुरी आदतें हर व्यक्ति में होती हैं दीपक प्रकाश फैलता है लेकिन दीपक तले अंधेरा ही रहता है इसी तरह अच्छे इंसानों में भी कुछ बुराइयां हो सकती हैं उन्हें नजरअंदाज कर देना चाहिए, उप प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर में हो उजाला आएं न कोई रात काली हर घर में मनाएं खुशियां हर घर में हो दिवाली। इस सुनहरे पल में विद्यालय अध्यापक व अध्यापिकाओं ने कर्मठता का परिचय देते हुए सहयोग प्रदान किया व छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।