बदायूँ। जिला विकास अधिकारी बदायूँ की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुडे़ हुए समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषकों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा चिरंजीव सिंह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री निवासी ग्राम गुलड़िया द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर ग्राम वासियों द्वारा अबैध कब्जा की भूमि पर सहकारी खाद गोदाम बनवाने के बारे में जिला विकास अधिकारीको अवगत कराया, जिला विकास अधिकारी द्वारा चिरंजीव सिंह को बताया गया कि जिन ग्रामवासियों द्वारा कब्जा किया गया है उनके नाम लिख कर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में दे सकते है। किसान बन्धुओं को लिखित शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने हेतु आग्रह किया, जिससें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया जा सकें। उप कृषि निदेशक को अवगत कराया कि शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समयान्तर्गत करायें। उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसान बन्धुओं को जानकारी दी कि जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूॅ का बीज पहुॅच गया है साथ ही यह भी अवगत कराया कि राई/सरसों का निः शुल्क बीज मिनीकिट समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर है जो किसान भाई लेना चाहें वह ले सकता है जिसके लिए कृषक पंजीकरण व जोत बही को किसान भाई साथ लेकर जाये। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा किसान भाई को के0सीसी0 एवं लॉन के बारे में जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद की सभी चीनी मिले चालू हो गई है केवल सहकारी चीनी मिल को छोड़कर, सहकारी चीनी मिल 26 नबम्बर 2022 तक चलने की सम्भावना है साथ गन्ने की फसल की बुबाई बारे में भी बताया जो किसान भाई गन्ने की फसल की बुवाई करना चाहते है। वह इसी सप्ताह कर दे अन्यथा गन्ना के जमाव होने में हानि होगी। जिला उद्यान अधिकारी के निरीक्षक द्वारा बताया गया कि सब्जी वाली फसलों के बीज आ गये है जो किसानो को निःशुल्क वितरित किये जायेगें। बीज लेने के लिए किसान अपना कृषक पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर अवश्य करा लें। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।