बदायूँ। उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग के उपायुक्त संजीव कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 प्रवेन्द्र सिंह पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीलीभीत एवं फर्रुखाबाद के साथ बुधवार को विभिन्न स्थानीय निकायों का भ्रमण किया। भ्रमण में उन्होंने पाया कि जनपद बदायूँ में 07 नगर पालिका परिषद व 14 नगर पंचायत स्थापित है, जिसमें से उनके द्वारा नगर पालिका परिषद, बदायूँ एवं नवसृजित नगर पंचायत दहगवां का भ्रमण किया गया। जनपद बदायूँ में कुल 583 बी0एल0ओ0, 66 पर्यवेक्षक तथा 25 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त है। नगर पालिका परिषद बदायूँ में उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी, जिसमें मतदाता सूची सम्बन्धी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। नगर पालिका परिषद, बदायूँ एवं नवसृजित नगर पंचायत दहगवां की निर्वाचक नामावली के कार्यों की प्रगति की समीक्षा उनके द्वारा की गयी, जिसमें तीन शिकायत पायी गयी, जिसका सेक्टर ऑफिसर एवं पर्यवेक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जाँच कर इस शिकायत का निराकरण कराकर निर्वाचक नामावली तैयार करायी गयी। समीक्षा के दौरान उनके द्वारा बी०एल०ओ० व पर्यवेक्षकों से भी निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी, जिसमें कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद बदायूँ में निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण का कार्य आयोग के निर्देशानुसार सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है।