बदायूँ। भारत निर्वाचन के निर्देशानुसार चल रहे निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह के साथ बिसौली के सविलियन विद्यालय पहुंचकर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य के सम्बंध में पदभिहित अधिकारी एवं बीएलओ से नाम जोड़ने एवं काटने के बारे में जानकारी ली। डीएम ने पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ को निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में कोई भी त्रुटि नही होनी चाहिए। निर्वाचक नामावली के दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण में लापरवाही नही होनी चाहिए। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी पात्र व्यक्तियों जिनकी आयु दिनांक 1-1-2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उनका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है, वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु प्रारूप-6 में आयु/जन्मतिथि व निवास से सम्बन्धित उपयुक्त प्रमाण-पत्र सहित अपने मतदेय स्थल पर बीएलओ को, तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही नाम कटवाने हेतु फार्म-7 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 भरकर जमा किये जा सकते हैं। पुनरीक्षण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत निर्वाचक विशेष अभियान तिथियां 20 नवम्बर, 2022 रविवार), 26 नवम्बर, 2022 (शनिवार) एवं 04 दिसम्बर, 2022 (रविवार), दावे/आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर, 2022 (सोमवार) तक निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2023 (गुरूवार) किया जाएगा। उन्होने लोगों से अपील की है कि विशेष अभियान तिथियों दिनांक 20-11-2022, 26-11-2022, 04-12-2022 को पदाभिहित स्थलों (मतदेय स्थलों) हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेण्ट बना सकते हैं, जो सम्बन्धित मतदेय स्थल के बूथ लेवल अधिकारी (बी0एल0ओ0) के संरक्षण में मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुई त्रुटियों इत्यादि को चिह्नित करने में सहयोग कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान में मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया