बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद में 50 लाख रुपए की अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने स्पस्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय पर ही कार्य को पूर्ण करें। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, गुणवत्ता में कोई भी कंप्रोमाइज नहीं होना चाहिए। उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करते रहे तथा थर्ड पार्टी से टीम बनाकर भी कराते रहें। कार्यदायी संस्थाएं यह सुनिश्चित करे कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। कार्य की गुणवत्ता में किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समय से दायित्वों का निर्वाहन करें। सभी प्रकार के निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार ही पूर्ण किए जाएं। निर्माण कार्यों को तेज गति से निर्धारित समय पर पूर्ण करें।