मदर एथीना स्कूल की छात्राओं ने अमृतसर के अटारी ‘वाघा बाॅर्डर’ पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया

बदायूं। मदर एथीना स्कूल द्वारा कक्षा-6 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु पाँच दिवसीय अमृतसर के
शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया था जहाँ पहुँचकर विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम ‘स्वर्ण मंदिर’
का अद्भुत व अलौकिक दर्शन ‘प्रकाश पर्व’ के अवसर पर किया।

इसके पश्चात् भारतीय
स्वतंत्रता संग्राम में जनरल डायर द्वारा निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या किये जाने वाले
स्थान शहीद स्मारक जलियाँवाला बाग में जाकर उन शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
साथ ही ‘पार्टीशन म्यूजियम’ में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान की मार्मिक स्थिति
का अवलोकन किया।

अगले दिन भारत एवं पाकिस्तान के ‘वाघा बाॅर्डर’ पर जाकर देशभक्ति
एवं देशप्रेम का भाव व्यक्त करते हुए विद्यालय की छात्राओं, प्रधानाचार्या महोदया एवं
शिक्षिकाओं ने भारतीय ध्वज लहराते हुए विद्यालय की यश पताका को भी लहराया और उसे
गौरवान्वित किया। छात्रों ने भारत माता की जयघोष के नारों से जवानों को उनके शौर्य और
पराक्रम के लिए सम्मानित किया।

अंतिम दिवस को कपूरथला में स्थित ‘साइंस सिटी’ में
जाकर विद्यार्थियों ने गणित, भौतिक एवं जीव विज्ञान की कार्यशालाओं में वहाँ अत्याधुनिक
एवं चलित माॅडलों के माध्यम से विभिन्न ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की। वहाँ विभिन्न
कार्य शालाओं में थ्री डी चलचित्र के माध्यम से पर्यावरण आदि के विषय में भी विशेष जानकारी
अर्जित की। साथ ही डायनासोर के जीवन का अनोखा संसार भी देखा। इतिहास से संबंधित
मनुष्य की प्राचीन जीवनचर्या का अवलोकन भी विद्यार्थियों ने किया।

इसके अलावा
ऐतिहासिक स्थलों में लव-कुश की जन्मस्थली रामतीरथ मंदिर एवं दुर्गयाना मंदिर का भ्रमण
भी किया। अमृतसर एवं कपूरथला दाेनों ही स्थान पर विद्यार्थियों के ठहरने एवं भोजन का
प्रबंध पाँच सितारा होटल ‘रमाडा’ में किया गया जहाँ विद्यार्थियों की हर सुख-सुविधा का
ध्यान रखा गया था। मदर एथीना स्कूल बदायूँ का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जोकि इतने
बड़े स्तर के शैक्षिक भ्रमणों का आयोजन केवल और केवल विद्यार्थियों में सीखने के स्तर एवं
ज्ञान के विविध आयामों को ध्यान में रखकर करता है।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि कक्षा-कक्ष की शिक्षा से
बाहर निकलकर बाहर की दुनिया का ज्ञान अर्जित करना भी विद्यार्थियों हेतु परम आवश्यक
है। अतः उन्हें बाहर निकलकर बहुमुखी ज्ञानार्जन के अवसर प्रदान करने हेतु हम सदैव तत्पर
रहते हैं।
