शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय, शाहजहांपुर के चित्रकला विभाग द्वारा एक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत युवाओं में जागरुकता के संदर्भ हेतु एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में कला संकाय प्रभारी डॉ आलोक मिश्रा और IQAC प्रभारी आदित्य कुमार सिंह उपस्थित रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान Ruchi Devi & Akanksha Saxena (संयुक्त), द्वितीय स्थान Kakul, तृतीय स्थान Kajal Verma, एवं सांत्वना पुरस्कार Ruchi Gangwar और Vaishnavi Devi ने प्राप्त किया। महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने सभी प्रतियोगिताओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत और सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपप्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल में कहा सड़क जागरूकता एक महत्वपूर्ण विषय हैं, आज के युवा यदि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे तो वह दुर्घटनाओं के शिकार होने से बचेगें और लोगों को जागरूक करने में सहायक रहेंगे। कार्यक्रम में अन्य अतिथि गणों ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर डॉ शालिन सिंह, डॉ रुपक श्रीवास्तव, बृजलाली, डॉ प्रतिभा, अवनीश कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन रश्मि राठौर ने किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ प्रज्जवल पुंढीर ने किया साथ ही उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया।