खाद की किल्लत पर भाकियू भड़की,आंदोलन की चेतावनी

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन की आपातकालीन बैठक कैंप कार्यालय पर हुई।
भाकियू नेताओं ने कहा कि डीएपी केंद्र पर उपलब्ध नहीं है। किसानों को कालाबाजारी में खरीदनी पड़ रही है। डीएपी किल्लत से खफा भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन करने की दी चेतावनी। बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने किसानों को संबोधित करते हुए कहां डीएपी की किल्लत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हर हालत में समितियों पर डीएपी को उपलब्ध कराएं जिला प्रशासन शीघ्र और कालाबाजारी पर जमकर बरसे मंडल प्रवक्ता उन्होंने कहा 15 सौलेकर अट्ठारह सौ मूल्य पर कालाबाजारी प्रति कट्ठा की की जा रही है अब खुद ही जत्था बनाकर छापामारी भारतीय किसान यूनियन करेगी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा हम किसी भी कीमत पर डीएपी की किल्लत के लिए स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि इस समय किसानों को आलू गेहूं की बुवाई के लिए बहुत जरूरी है डीएपी खाद की इस अवसर पर चौधरी सौदान सिंह मंडल उपाध्यक्ष बरेली मंडल ने कहा किसानों पर विद्युत के नाम पर लूट की जा रही है और विद्युत चोरी का इल्जाम लगाकर उन्हें चोर बनाया जा रहा है जिला मुख्यालय पर विद्युत थाना खोलकर किसानों के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है प्रदेश सरकार ने आखिर किसान विद्युत चोर कैसे हो जाता है जब किसान पर विद्युत बिल बकाया होता है और उसकी लाइन लाइनमैन द्वारा काट दी जाती है स्वयं जोड़ने पर विद्युत चोरी का का इल्जाम लगाकर एफ आई आर दर्ज करके उसको भारी जुर्माना लगाया जाता है वह सिर्फ बक उसके बावजूद भी उस पर बकाया बिल चल रहा है तो वह चोर कैसे हैं इसके लिए विशेष न्यायधीश भी नियुक्त किए गए हैं जो अदालत में भारी फीश लगाकर न्याय प्रक्रिया शुरू होती है आखिर किस तरह का न्याय मिलना है किसानों को मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा इस तरह के काले कानून किसानों पर थोपे गए हैं इन कानूनों का डटकर विरोध किया जाएगा हम इन कानूनों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना नगर अध्यक्ष हारून गोश नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद साहू कमल कश्यप श्रवण कश्यप राजेश कश्यप बबलू कश्यप चुनीलाल मौर्य एक राम पटेल सत्य प्रकाश साहू भीमसेन राजपूत शंकर लाल राजपूत वीरेंद्र पाली भूरे लाल यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे
