मुरादाबाद। असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी मे लंपी बीमारी से अनेको गाय बीमार हैं लेकिन पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा ना तो इन पर कोई टीकाकरण करा गया है और ना ही इसके लिए किसी ने भी व्यवस्था की है जो कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का भी अभी तक गांव में सर्वे नहीं किया गया इसमें अनेकों गाय ऐसी है जो गांव में ही बगैर उपचार के मर गई। । यदि कोई सरकारी डॉक्टर से इलाज कर आता है तो उसे केवल एक टेबलेट दे दी जाती है और उसे यह कह कर टाल दिया जाता है कि ब्लॉक आ जाना। और डॉक्टर द्वारा पशु पालकों से दवाई के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं इसका विरोध जब गांव के लोग करते हैं तो इलाज नही करने की धमकी दी जाती है। अभी तक कोई ऐसी भी गाय नहीं है जो बीमारी से ग्रसित होकर अब ठीक प्रकार से हो गई हो।