बदायूं के सक्षम राजपूत ने किया नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता को क्वालीफाई

बदायूं I विकास की दृष्टि से भले ही बदायूं की गिनती पिछड़े जिलों में होती हो, लेकिन यहां पर खेल जगत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है l बदायूं के ही छात्र सक्षम राजपूत ने शूटिंग प्रतियोगिता में अचूक निशाना लगाकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है l नेशनल प्रतियोगिता 18 नवंबर से केरल में आयोजित होगी l सक्षम दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र हैं l उनका कहना है कि वह शूटिंग प्रतियोगिता के जरिए विश्व में भारत का परचम लहराना चाहते हैं l इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं l
मूल रूप से शहर के मोहल्ला पटेल नगर के रहने वाले रामबहादुर राजपूत के पुत्र सक्षम राजपूत पढ़ने में भी काफी मेधावी रहे हैं l इस समय वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ रहे हैं l शिक्षा के साथ ही उनकी खेलों में भी काफी रुचि रही है l विद्यालय की ओर से मुजफ्फरनगर में जून माह में हुई राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे, इस प्रतियोगिता में उन्होंने अचूक निशाने लगाते हुए नॉर्थ जॉन प्रतियोगिता जो कि सितंबर माह में दिल्ली में हुई थी उसके लिए क्वालीफाई किया था l इस प्रतियोगिता मैं शानदार प्रदर्शन करने पर उन्होंने 10 मीटर की नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर बदायूं जिले का नाम रोशन किया है l नेशनल स्तर पर प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने के बाद सक्षम राजपूत ने बताया कि नेशनल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 18 नवंबर से केरल में आयोजित होगी l इसका पूरा कार्यक्रम अभी उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं l उन्हें अपने खेल पर भरोसा है कि वह नेशनल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर बदायूं का नाम आगे भी रोशन करेंगे l वे चाहते हैं कि राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के जरिए वह भारत का नाम पूरी दुनिया में कर सके l उन्होंने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता मैं क्वालीफाई करने के लिए उनकी कोच रुचि पटेल का काफी योगदान रहा है l उनके कुशल नेतृत्व में ही वह लगातार मेहनत कर रहे हैं l इधर, सक्षम राजपूत के राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं l सक्षम राजपूत के पिता रामबहादुर राजपूत बदायूं कोषागार में कार्यरत है, जबकि मां प्रतिभा सिंह राजपूत बेसिक में शिक्षक हैं l बड़े भाई दिव्यांश राजपूत भी काफी मेधावी रहे हैं, पिछले वर्ष उन्होंने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी l आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं l सक्षम राजपूत के राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई करने पर उनके शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं दी हैं l
