ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कोल्हाई में हुआ

मुजरिया। सहसवान ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों की कायाकल्प और गुणवत्ता के तहत ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कोल्हाई के रुमादेवी अहिवरन सिंह इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेमस्वरूप पाठक पूर्व विधायक ,डायट प्राचार्य कमलेश ओझा,व उपजिलाधिकारी सहसवान विजय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना परम कर्तव्य है, इसी के तहत बच्चों की गुणवत्ता में लगातार सुधार हुआ है।

विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डायट कमलेश कुमार ओझा ने बेसिक के विद्यालयों की कायाकल्प के लिये प्रधानों को बधाई देते हुये कहा कि अच्छे व सुंदर विद्यालयों की तस्वीर से बच्चों का उत्साह बढ़ जाता है।प्राचार्य ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृति परीक्षा में शिक्षकों से सहयोग की अपील की।
उपजिलाधिकारी सहसवान विजय कुमार मिश्रा ने सभी का मार्गदर्शन करते हुये बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने का आवाहन किया।कार्यक्रम में परिषदीय बच्चों को डीबीटी के माध्यम से भेजी गई धनराशि के उपयोग करने,विद्यालयों की कायाकल्प,निपुण भारत मिशन,पर विस्तार से चर्चा करते हुए ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की गई।

ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ब्लॉक के विद्यालयों में अच्छा कार्य कराने वाले ग्राम प्रधानों,निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों व आदर्श शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एआरपी ओमप्रकाश ने किया।कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय,बिचोला,खन्दक,मकुइया, सेमरा बनवीरपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष मुजरिया राजेश कौशिक, एआरपी ओमप्रकाश, जमील अहमद,सोमेंद्र कुमार,अब्दुल खालिद,अशोक कुमार,,इक़बाल अहमद,परवेज़ अनवर,बबीता बब्बर,पंकज माहेश्वरी,रुचि शर्मा,अजीत कुमार,रामप्रताप, आभा माहेश्वरी, अनुपम चौधरी,नारायण सिंह,टेकचंद यादव,सहित बीआरसी कार्यालय का विशेष सहयोग रहा।
