बदायूं । लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार संघ भवन पर जनपद के सभी ठेकेदारों की बैठक हुई। जिसमें (खनन प्रपत्र) M-11 मैं रॉयल्टी की 6 गुना कटौती किए जाने पर एवं डिपॉजिट में काटी गई करोड़ों रुपए की धनराशि का ठेकेदारों का मार्च से लेकर अभी तक भुगतान ना होना तथा शासन द्वारा निर्धारित दरों से लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदाओं में दरें कम कर लगाने आदि प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाई गई निविदाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया । अतः सभी ठेकेदारों ने एकजुट होकर ठेकेदारों पर हो रहे आर्थिक शोषण के खिलाफ अनिश्चितकालीन निविदा बहिष्कार की घोषणा की गई ।इस अवसर पर ठेकेदार ,अशोक शर्मा ,देवेंद्र सिंह( बबलू), बलवीर सिंह,श्याम पाल सिंह,कमल कांत शर्मा, जगदीश शरण, जगमोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह,दिनेश कुमार सिंह,कालीचरण,सुमित तोमर, कुशल कुमार सिंह, राहुल पाठक, जितेंद्र पाल,नवनीत सक्सेना, विजय सक्सेना,गिरीश पाल सिंह, सत्यभान यादव,एवरन सिंह, भूपेंद्र सिंह ,अमित पांडे, आरके शर्मा ,हनी सिंह ,प्रदीप चौहान ओम प्रताप सिंह, राजीव यादव ,भावेश कुमार सिंह ,आदि लोग उपस्थित हुए!*