न्यूरिया।चाइल्डलाइन टीम एवं पुलिस के हस्तक्षेप से एक लगभग 16 वर्षीय बालिका बधू बनने से बची । चाइल्डलाइन जिला समन्वयक निर्वान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति ने बताया कि थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी नाबालिग पुत्री का बाल विवाह थाना अमरिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ भमौरा रामबाग मंदिर में सम्पन्न कराने जा रहा था परन्तु सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन जिला परामर्शदाता सुधीर कुमार, टीम सदस्य हिदा, त्रिभुवन सिंह, एवं थाना न्यूरिया पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, टीम देखते ही खलबली मच गई, टीम ने देखा कि मंडप लग चुका था, बालिका के हाथों में मेहंदी लगने जा रही थी एवं मेहमान आ चुके थे। टीम ने बालिका के परिजनों से बालिका की आयु के संबंध में दस्तावेज मांगे परंतु कोई भी दस्ताभेज बालिका के परिजनों द्वारा टीम के समझ प्रतुत नही हुई, टीम ने बालिका की काउन्सलिंग की तो बालिका ने बताया कि उसकी आयु अभी मात्र 16 वर्ष ही है और वह कक्षा-8 पास है। टीम ने बालिका के परिजनों को बाल विवाह न करने की हिदायत देते हुए फटकार लगाई तथा बाल विवाह न करने का घोषणा पत्र भी भर वाया। जिला समन्वयक निर्वान सिंह ने बताया कि बालिका को उसके परिजनों के द्वारा बाल कल्याण समिति, पीलीभीत के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। योग के मामले में थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया चाइल्डलाइन टीम को सूचना पर ग्राम भमौरा राम वाग मंदिर में एक बाल विवाह रुकवाया तथा दोनों पक्षों को फटकार लगाई सुमित राठौर