न्यूरिया। नगर के मोहल्ला मोहम्मद यार खां निवासी मौलाना अतहर(30 ) जम्मू में संचालित दावतें इस्लामी मदरसो का संचालन करते थे ।एक सप्ताह हुए जम्मू से मौलाना कस्बा न्यूरिया अपने घर आ रहे थे जम्मू रेलवे स्टेशन पर अचानक सिर दर्द हुआ और वेहोश होकर गिर गये उसी समय मौलाना साहब को जम्मू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया वहीं पर इलाज चल रहा था ।तबीयत में सुधार न होने के कारण बीती रात जम्मू से दिल्ली के लिए ला रहे थे ।हरियाणा के पास रास्ते में उनकी मौत हो गई ।मौत की सूचना पर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मौलाना साहब के तीन बच्चे थे बडे बेटे का नाम हयाद रजा (5) बर्ष महमूद रजा (3) बर्ष रुकैया (8) माह अचानक हुई मौलाना साहब की मौत पर नगर में मातम जैसा महोल बना हुआ है इनके जनाजे मे दूर दराज से आये उलमाओ ने शिरकत की और अल्लाह से दुआ की कि ऐसे बक्त में मरहूम के घर वालो को शब्र करने की हिम्मत आता फरमाये मौलाना अतहर साहब के जनाजे मे दूरदराज आये सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए रिजवान खान