नेता जी ने छात्र,नौजवान,बेरोजगार,दलित,पिछड़े लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया

बदायूँ । समाजवादी पार्टी के सरंक्षक,पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन पर सपा कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने की व मुख्य अथिति के रूप में पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव मौजूद रहे।शोक सभा के पश्चात नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने छात्र,नौजवान,बेरोजगार,दलित,पिछड़े,शोषित,पीड़ित,अल्पसंख्यक आदि के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया,आज हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने आप को राजनीतिक रूप से अनाथ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक साधारण से परिवार से निकल कर संघर्ष के रास्ते पर चलकर राजनीति की ऊंचाइयों को हासिल किया,उन्होंने सदैव समाज के पिछड़े व शोषित लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव व बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य ने कहा कि श्रद्ध्ये नेता जी ने आठ बार सांसद,आठ बार विधायक,तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा एक बार देश के रक्षा मंत्री के रूप में कार्य करके देश व प्रदेश की जनता के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिए।”रोटी कपड़ा सस्ती हो , दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो” के नारे के साथ श्रद्ध्ये नेता जी आमजनता के लिये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया।
इस मौके पर फखरे अहमद शोबी,अवनीश यादव,बलवीर सिंह यादव,यासीन गद्दी,गुलफाम सिंह यादव,सलीम अहमद,राजीवराज गुप्ता,मोतशाम सिद्दीकी,हाजी अजमल,शशांक यादव,प्रदीप गुप्ता, नजर प्रधान,शाहनवाज खान,डॉ0 विनीश यादव,अबरार चेयरमैन,संतोष कश्यप,भानु प्रकाश भानु,चंद्रकेश यादव,सत्येंद्र पाल,आमिर सुल्तानी,जवाहर सिंह यादव,डॉ0 राजवीर सिंह, सोमेंद्र यादव,जितेश एन0 लाल,जोभराज सिंह, निहाल मौर्य,महेंद्र प्रताप सिंह,सरताज अल्वी,भैरो प्रसाद मौर्य,टीटू यादव,इंद्रजीत सिंह,ओमवीर यादव,ज्योति वाल्मीकि,नूर अफशा,रूपा यादव,सरिता यादव,आरती ठाकुर,नईमा,कमलेश यादव,प्रेमवती शाक्य,मुन्नी शाक्य,फुल बानो,सुमित यादव,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।