बाबू जी कल्याण सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुख्य अतिथि एम.एस बिटटा का जोरदार स्वागत

उझानी । गुरुवार को नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के मैदान में चल रहे बाबू जी कल्याण सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रीमियर लीग 2022 में मैच के समापन पर मुख्य अतिथि एंटी-टेरेरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.एस. विट्टा ने कहा कि पहले जवान सीमा पर सुरक्षित नही रहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा भारत देकर जायेगे जिसमें जवानों की शहादत अब नही होगी। आज अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई आता है तो वह वापस नही जाता है । यूक्रेन में हुए युद्ध के दौरान भारत देश ने बंगाल, पाकिस्तान, हिंदुस्तान, नेपाल के बच्चो को निकालने का काम किया। पाकिस्तान या किसी और देश के बच्चो ने तिरंगा उठा लिया तो उसको यूक्रेन से सुरक्षित निकालने का काम किया। यह है भाई नरेंद्र मोदी का काम, भारत के प्रधानमंत्री छप्पन इंच का सीने लेकर चाइना के वॉर्डर पर पहुंचकर कहा कि पहले गोली मेरे सीने में लगेगी उसके बाद मेरे जवान के लगेगी। मै जब नतमस्तक होता हूं तो बस यह कहता हूं बंदे मातरम भारत माता की जय ऐसा होता कभी देखा था। आज इस देश में जन मन गण राज्यों की सीमा को सुरक्षित किया है। पंजाव में हिंदूओं का कतलेआम हुआ था तो हम लिखते थे बंदे मातरम भारत माता की जय हिदुस्तान की विरासत को नरेंद्र भाई ने जगा दिया। सुभाष चंद्र बोस ने कितनी बडी जंग लडी वो कहते थे तुम हमे खून दो हम तुमे आजादी देगे आज हम कहते है हम खून देगे आप हमें आजादी दो। जैसे सरदार भगत सिह ने जनरल डायर को मारकर अपने शहीदों का बदला लिया था। जवान अपने माता पिता की तरफ देखता था तो वह कहता था अब मै लौट कर नही आऊगा परंतु अब माता पिता को विश्वास होता है कि हमारा लाल जरूर लौट कर वापस आयेगा। उन्होने कहा पहले बनारस, जयपुर दिल्ली में बम फटते थे। आज कोई बम नही फटता है। मै आज आपसे कहता हूं कि आप सबको राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत होना चाहिए। पहले हमारे देश में बंगालादेशी, आसाम, नेपाल से घुस पैठ होती थी। अब ऐसा नही है नरेद्र मोदी ने कहा कि हिदूस्तान को धर्मशाला नही बनने देगे । हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हो एक कानून हो तीन बच्चे से अधिक न हो। बाबू जी कल्याण सिंह की भगवान राम व हनुमान जी में आस्था थी। जब बारिश होती थी तो वह भगवान राम व हनुमान जी से बारिश रोकने को आराधना करते थे। और बारिश बंद हो जाती थी। उन्होने बाबूजी कल्याण सिंह को उत्तर प्रदेश का संत बताया। एम.एस विट्टा ने कहा मै बालाजी गया वहां पर मैने हनुमान जी से सवाल किया क्या इस सकट से आप नही ऊवारोंगे और ऐसा हुआ। कि मै सकट से उवर गया और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने व नितिन गडकरी जी मंत्री बने । पहली घोषणी हुई कि रामसेतु नही तोडा जायेगा। उत्तर प्रदेश में पांच सौ वर्ष की प्रतीक्षा में नरेंद्र मोदी व योगी के आते ही भगवान राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया।

इस देश में शहीदे आजम भगत सिह, लाला लाजपत राय, चंद्र शेखर आजाद, राम प्रसाद विस्मिल, जैसे तमाम क्रांतिकारियों ने भारत पर कुर्वानी दी तभी हम आजाद भारत में सांस ले रहे है। उन्होने कहा कि रसिया, यूक्रेन, बंगाल, श्रीलंका आदि युद्ध के मुहाने पर खडे है कुछ देशों में युद्ध चल रहा है। हमारे जवानों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों का पठान कोट में बदला लेकर पाकिस्तान से वापस लौट आये यह है हमारा भारत। अब हमारी किसी वहिन का भाई, किसी मां का लाल किसी की मांग का सिदूर नही उजडता है। यह है आज का भारत। बाबू जी की रूह आज देखती होगी तो आपको आशीर्वाद देती होगी।
केंद्रीय मंत्री बी.एल वर्मा ने कहा कि बाबू जी के नाम को आगे ले जाने को मैने बदायू उझानी के चौराहो पर बाबू जी कल्याण सिंह के नाम को बढाने का काम किया है। उन्होने मुख्य अतिथि व आगंतुको का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सासंद सघमित्रा मौर्य, बदायू सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिह उर्फ बब्बू भईया, बिल्सी विधान सभा विधायक हरीश शाक्य, वर्षा यादव, राकेश मिश्रा, राजीव कुमार गुप्ता, सांसद धर्मेद्र कश्यप कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभात राजपूत, सभासद सचिन अग्रवाल उर्फ बंटी भईया, सभासद अरूण अग्रवाल, योगेश प्रताप सिह, अमित प्रताप सिह, कमलेश वार्ष्णेय, डॉ. आलोक गुप्ता, सुशील सक्सेना, अजीम अंसारी, राजन मैदीरत्ता, विक्रांत मैदीरत्ता, करूणा सोलंकी, शंकर गुप्ता, अखिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेश प्रताप सिह व दिवाकर वर्मा ने सयुक्त रूप से किया।
कछला से ज्योति कश्यप की रिपोर्ट
