न्यूरिया। पुलिस ने दो युवको को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार।

WhatsApp-Image-2022-09-29-at-6.20.39-PM

नगर नूरिया के मोहल्ला मोहम्मद यार खान निवासी आदिल पुत्र नफीस अहमद व मोहल्ला तिगड़ी निवासी अफसर पुत्र छोटे को न्यूरिया रेलवे रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर इनके पास से चोरी दो बडे वाले टच मोबाइल बरामद हुए
उपरोक्त दोनों युवको को धारा 457/ 380 के तहत न्यायालय में पेश किया है
चोरो को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार हे0 का0 शाहिर हुसैन मनोज कुमार आदि शामिल थे।