बदायूं। शिवांगी मैरिज लॉन में बदायूं मैरिज लान एसोसिएशन की एक बैठक हुई, जिसमें समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य एकत्रित हुए, बदायूं मैरिज लॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने सभी सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया की मैरिज लॉन में जो भी प्रशासनिक स्तर पर छोटी मोटी कमियां अगर किसी भी लोन में हो तो वह सभी लोग कमियों को पूरा करा ले, जिसमें आम राय बनी की राय उचित है और सब लोगों ने छोटी मोटी कमियों को पूरा करने के लिए असोआशन दिया लेकिन लोगों ने मीटिंग में यह भी अवगत कराया कि काम कराने में प्रशासनिक स्तर पर परेशानी होती है इसमें एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सभी एसोसिएशन के सदस्यों को पूरा भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन प्रशासनिक स्तर पर मिलकर आपकी समस्याओं का निदान कराएगी, संगठन में बहुत बड़ी शक्ति है बैठक में पांच सदस्यों की वर्किंग कमेटी बनाने पर विचार किया गया जिनके नामों को अगली बैठक में घोषित कर दिया जाएगा कोई भी समस्या आने पर यह 5 लोग वर्किंग कमेटी के लोग तुरंत सहायता के लिए पहुंचेंगे और संगठन के लिए हर संभव कार्य करने के लिए तैयार रहेंगे कुछ सदस्यों ने जो पिछली बैठक में सदस्यता राशि जमा नहीं कर पाए थे उन सभी लान स्वामियों ने सदस्यता शुल्क कोषाध्यक्ष के पास जमा किया जैसे क्लब रवेरा, आफरी लान ,लाइफ लान ,अलहमद लान, ओम स्वरूप लान आज की बैठक में उपस्थित मैरिज लॉन स्वामी गोल्डन रिसोर्ट ,उमा पैलेस, ममता, लाल सुनीता गार्डन, पूनम लाल, मंगलम पैलेस, बैभब लान,अलहमाद लान, पर्ल लान,आरिफ लान,ग्रीनफील्ड, गुड्डो लान,शिव गार्डन ,लाइफ लॉन, ओ एस लान,शिव लान, शिवांगी लान, साई लान आदि उपस्थित रहे। कुछ लोन स्वामियों ने बाहर होने के बारे में अवगत पूर्व में ही करा दिया था, क्योंकि यह अचानक बैठक बुलाई गई थी ।