करों की वसूली हेतु आज खुला रहेगा एआरटीओ कार्यालय

rto-offices-in-kolkata-a246


बदायूँ । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद बदायूँ के समस्त वाहन स्वामियों को अवगत कराया है कि बकाया वाहनों के शास्ति माफ करते हुए बकाया करों की वसूली हेतु राजस्वहित/जनहित में आज 25 सितम्बर 2022 रविवार को कार्यालय खुला रहेगा। इसके अतिरिक्त समस्त बकाया वाहन स्वामी भी अपने वाहन पर बकाया कर जमा कर सकते है।