बदायूँ । दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय दातागंज एवं हॉफ बे होम/लांग स्टे होम बिनावर में सहायक-उपकरण योजनान्तर्गत उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विकास खण्ड दातागंज में मुख्य अतिथि विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया एवं हॉफ बे होम/लांग स्टे होम बिनावर में सांसद संघमित्रा मौर्या द्वारा दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक-उपकरण प्रदान किये गये। उपकरण वितरण कार्यक्रम में ट्राईसाइकिल-70, स्मार्ट केन-12, हियरिंग एड-08 एवं बैशाखी-10 आदि दिव्यांगजनों को वितरित की गयीं, साथ ही 30 दिव्यांग पेंशन धारकों (नवीन) को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में सांसद आवंला प्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष (भारतीय जनता पार्टी) राजीव कुमार गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख दातागंज, उपजिलाधिकारी दातागंज, खण्ड विकास अधिकारी दातागंज एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार आदि मौजूद रहे।