उझानी। आज को इंद्रजीत कौर मेमोरियल म्यूजिक एकेडमी के द्वारा चल रहें स्वर्गीय माता इंद्रजीत कौर की पुण्यतिथि के अंतर्गत एस एस के पब्लिक स्कूल में निज नाम सवांरो प्रतियोगिता की श्रृंखला को आगे बढ़ाया गया।विद्यालय की छात्र-छात्राओ में अपने नाम को सजाने व सवांरने का काफी उत्साह दिखाई दिया।विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि पंडित श्री किशन चंद्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि राकेश खंडूजा जी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस क्रम में वेदांश कक्षा यूकेजी,अदिति कक्षा प्रथम ने प्रथम स्थान कुलदीपक द्वितीय साजिया तृतीय। कक्षा द्वितीय के आकांक्षा और अक्षिता प्रथम नित्या और जैश द्वितीय और सौम्या तृतीय। कक्षा तृतीय की सोंजल और आयात प्रथम फराहजिया व अलमीर तृतीय व नैना सांत्वना पुरस्कार। कक्षा चतुर्थ इशिता,अनुष्का प्रथम पायल,मोनिशा द्वितीय शुभ और हर्षित तृतीय अंश सांत्वना कक्षा पंचम खुशी व अनामिका प्रथम अदीबा व रिषिता द्वितीय जायरा व ज्योति व शाकिब सैफी व प्रियंका सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर अंबिका शर्मा मैनेजर अनुभव शर्मा प्रधानाचार्य शैलेंद्र राना कॉर्डिनेटर सोनू सिंह पिल्लई व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। साक्षी राजन मैंदीरत्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इंद्रजीत कौर की टीम सोहन सिंह प्रधानाचार्य सुजाता सक्सेना व कोच इकबाल अहमद द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया।