छात्र शिमला में साहसिक प्रदर्शन कर वापस आ रहे

बदायूं। डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान का छात्र इमरत अली व राजकीय महाविद्यालय बदायूं के छात्र साहसिक शिविर पोंगडेम ,शिमला से अपने साहसिक व सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाकर कल आ रहे हैं वापस।
डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान का छात्र इमरत अली व राजकीय महाविद्यालय बदायूं का छात्र अर्जुन यादव राष्ट्रीय सेवा योजना के साहसिक शिविर शिमला के पोंगडेम में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करके वापसी रवाना हुए होंगे।
डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान की प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व चीफ प्रॉक्टर व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश राघव ने बताया कि साहसिक कार्य मे ही नहीं अपितु सांस्कृतिक में भी इमरत अली ने अपनी छाप छोड़ी है वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश जायसवाल ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बदायूं का छात्र अर्जुन सिंह भी टक्कर पर रहे । राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश की टीम के सभी स्वयंसेवकों का उत्तम प्रदर्शन रहा। कैम्प में स्वयं सेवकों ने पानी में रहकर लोंगो की जान बचाने के तरीकों को सीखा । कैम्प का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ जिसमें छात्र इमरत अली व अर्जुन का नाटक नेता का चुनाव में अभिनय बहुत पसंद किया गया। जिसमें इमरत अली डी पी कालेज सहसवान, अर्जुन सिंह राजकीय महाविद्यालय बदायूं ,लालाराम सिंह संभल,अनमोल सैनी बिजनौर, विजेन्द्र कुमार कांत मुरादाबाद का नाटक सराहा गया।ये छात्र 25 सितम्बर की रात्रि को वापस आ रहे हैं।

डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में एल आइ सी शाखा कार्यालय सहसवान से सहायक शाखा प्रबंधक योगेश सुखानी (विक्रय ) व अमित सक्सेना ने कैरियर काउंसिलिंग के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया व उन्हें आय के सोत के बारे मे बताया।
24 सितंबर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी,एन एस एस सहप्रभारी दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर व शिक्षक वर्ग में विनोद यादव, डॉ नीलोफर, तृप्ति सक्सेना, गुलनार जमील, सत्यपाल राव,प्रभात सक्सेना,लवी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर स्वयं सेवकों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया । स्वयंसेवकों में जयराम साहू, गजेन्द्र,अमन , रुकय्या ,रहमत, सरस्वती आदि उपस्थित रहे।
