उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में विद्यालय के चेयरमैन विमल कृष्ण अग्रवाल व चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल की माता जी तथा विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल की ’दादी माँ’, परमपून्या, प्रातः स्मरणीय, करूणा की मूर्ति दया की देवी स्व0 संतोष कुमारी अग्रवाल की पुण्य तिथि पर उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी गई। दादी माँ के चित्र पर विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, विद्यालय प्रंबधन तंत्र के सदस्य श्री सुभाष चंद्र मिनोचा, प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उप प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0के0सिंह तथा रिधिमा थरेजा ने पुष्प अर्पित किए। संगीत अध्यापिका माला गुुप्ता ने दादी के गुणों को वर्णित करते हुए दो कविताएँ प्रस्तुत की। विद्यालय प्रबंधन तत्रं के सदस्य श्री सुभाष चन्द्र मिनोचा ने अपने वक्तव्य मेें कहा कि वे दादी जी के सानिध्य में रहे तथा उन्होने उनके मृदुल स्वभाव व सेवा भाव को देखा आपने कहा कि उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए ही नगर में चार शिक्षण संस्थान कार्यरत है। दादी जी के सेवा भाव, दीन दुखियों की सहायता के कारण ही आज उन्हें याद किया जाता है। इस अवसर पर वि़द्यालय के निदेशक ने उनकी स्मृति में विद्यालय में वृक्षारोपण किया।