उझानी : आरती यादव टीसी यादव इंटर कॉलेज बसावनपुर में हिन्दी दिवस पर प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । स्काउट के पूर्व जिला ट्रेनिंग कश्मिनर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि हिन्दी भाषा से शिष्टाचार का अद्भुत ज्ञान मिलता है । हिन्दी भाषा श्रेष्ठ संस्कारों की संजीवनी है । मातृभाषा से राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होती है । हिन्दी संपूर्ण भारत की प्राण ऊर्जा है । डायरेक्टर श्रीमती संतोष माहेश्वरी ने कहा कि राष्ट्र को समर्थ और सशक्त बनाने में हिन्दी भाषा का अतुलनीय योगदान है । प्रधानाचार्य दाताराम ने कहा कि अपनी मातृभाषा का प्रेम और सम्मान करें । मोहित यादव ने सभी का आभार व्यक्ति किया । इस मौके पर शिक्षिका संतोष माहेश्वरी , संजीव यादव , सूरजपाल राजपूत , राजकुमार कश्यप , प्रेमसिंह राजपूत , राघवेंद्र वर्मा , रूपाली यादव , कविता शर्मा , रजनी को सम्मानित किया गया ।