बदायूँ । लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल, में हिंन्दी दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम के इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष श्री वेदव्रत त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष श्री तेजस्वा त्रिवेदी और स्कूल निदेशक श्रीमती छवि शर्मा व श्रीमती रीता शर्मा व स्कूल प्रधानाचार्या डा0 अनुनन्दिनी शर्मा उपस्थित रहें । ‘‘गर्व हमें है हिंदी पर, शान हमारी हिंदी है, कहते सुनते हिंदी हम, पहचान हमारी हिंदी है’’ यह कहना है स्कूल के अध्यक्ष श्री वेदव्रत त्रिवेदी जी का । उन्होंने कहा कि स्वंतत्रता के पश्चात सरकार ने देश की मातृभाषा हिंदी को एक आदर्श रूप देने का लक्ष्य रखा और देवनागरी लिपि का उपयोग करके व्याकरण व शब्दावली के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया गया । 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में अपनाया । इसके अलावा 14 सितंबर को साहित्यकार व्यौहार राजेंद्र सिंह का जन्मदिन था जिस कारण इस दिन को हिंदी दिवस के लिए श्रेष्ठ माना गया क्योंकि उन्होंने हिंदी को भारत की अधिकारिक भाषा बनाने की दिशा में अथक प्रयास किया । आज देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली हिंदी केंद्र सरकार की दो अधिकारिक भाषाओं में से एक है और दूसरी भाषा अंग्रेजी है । इस मौके पर स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं ने भाषण व कविताओं के माध्यम से हिंदी के महत्व, हिंदी दिवस मनाने का कारण, हिंदी को दैनिक जीवन में प्रयोग, हिंदी की आज के समाज में स्थिति के बारे में बताया । प्रधानाचार्या श्रीमती अनुनन्दिनी शर्मा ने छात्रों को हिंदी के प्रति सम्मान और दैनिक व्यवहार में हिंदी का उपयोग करने के लिए जागरूक किया । उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी को बचाए व बनाए रखना है । इस मौके पर सभी छात्र-छात्रायें व अध्यापक-अध्यापिका भी मौजूद रहें ।