मकान गिरने से मलबे में दबे 5 लोग, 3 घायल
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के सदर बजार इलाके में एक मकान जमींदोज हो गया है। इस हादसे में 5 लोग मलबे में दब गए। सभी को बाहर निकाल लिया गया है. फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से 3 की हालत बेहद गंभीर है। यह हादसा सदर बाजार के कुरैशी नगर के चरखी वाली गली में हुआ। सूचना मिलने पर फायर टेंडर की 6 वाहनों को राहत एवं बचाव के लिए मौके पर भेजा गया। यह हादसा सुबह 10:30 बजे हुआ है।
यह घटना सदर बाजार के कुरेशी नगर, चरखीवाली गली के पास हुई। फिलहाल घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है।
बिल्डिंग गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। आसपास के इलाके में कोहराम मच गया। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव के काम में जुट गया। जानकारी के मुताबिक अबतक जिन पांच लोगों को मलबे से निकाला गया है उनमें से 2 पूरी तरह से सुरक्षित हैं जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घयालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घर ढहने की सूचना पूर्वाह्न लगभग साढ़े दस बजे मिली और दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि अब तक पांच लोगों को बचाया गया है जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है।
