बदायूं। वाराणसी में आयोजित राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपना दमखम दिखाया।लम्बी कूद में वंदना यादव ने राज्य स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया व आयुष राव ने 100 मी दौड़ के फ़ाइनल में अपनी जगह बनायी।स्कूल के मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता ने बताया के स्कूल से बच्चों ने पहली बार राज्य स्तर की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में समभाग किया था,मैनेजिंग हेड ने यह भी बताया के बच्चों के शारीरिक विकास के लिए प्रख्यात कम्पनी फ़िटस्टार्ट की सेवाएँ अब स्कूल में दी जा रही है और प्रयास है कि ब्लूमिंगडेल स्कूल के बच्चे अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने वाराणसी से आए पूरे दल का ज़ोरदार स्वागत किया।