छात्राओं ने राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन केक काटकर मनाया ।

बदायूं। सहसवान के डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन केक काटकर मनाया ।
डी. पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में शिक्षक दिवस छात्रा खुशबु और रीवा ने राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए केक काटकर मनाया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के द्वारा अपना जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाने को लेकर चिंतन किया।
छात्र- छात्राओं ने उत्साह के साथ अपने भविष्य निर्माता अपने आदर्श शिक्षकों को उपहार देकर मनाया। छात्रा खालिदा जिया(एम. ए भूगोल), रेहान ( बी. एस सी द्वितीय सेमेस्टर) , रोशनी (बी. ए द्वितीय वर्ष) ने अपने उद्गार कार्ड द्वारा व्यक्त किए।
फुरकान,हैदर, शिवानी, रेहान, खुश्बू,रीबा, शाइस्ता ,रहमत आदि ने उपहार देकर शिक्षको के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त किया। अरीशा ने गीत द्वारा सम्मान किया।
शिक्षक वर्ग में डॉ नीलोफर, तृप्ति सक्सेना, गुलनार जमील, ज्ञानेंद्र कश्यप, दिव्यांश सक्सेना, भूपेंद्र माहेश्वरी, सत्यपाल राव, अंक्षेक्षन, विनोद यादव, वैभव तोमर, विदुषी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed