बदायूं। सुनीता गार्डन में युवा ‘सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था’ के तत्वधान में ऋतुराज खुसारिया के नेतृत्व में भव्य स्तरीय कांसेप्चुअल मॉडलिंग का प्रोग्राम ‘मोडएक्ट’ आयोजित किया गया. जिसमें मॉडलिंग-एक्टिंग प्ले, फन गेम शो एवं जनरल नॉलेज क्विज की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सिंगिंग कंपटीशन में कृपा दयाल को विजेता घोषित किया गया निर्णायक मंडल में मशहूर सिंगर डॉ राजवीर गंगवार रहे. जनरल नॉलेज क्विज कांटेस्ट ‘क्विज मास्टर’ के विजेता आशीष तोमर, ऋतु सक्सैना, अनिल कुमार सक्सेना, शरद राज, राधा दत्त चतुर्वेदी, रहे. कांसेप्चुअल मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में फैशन, वन लव, डॉन, पद्मावत, जिया जले, थीम्स का आयोजन किया गया जिसमें बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर मेल- समीर खान, बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर फीमेल- दीपांशी पांडे को चुना गया. मिस्टर परफेक्ट- विजय श्रीवास्तव, मिस परफेक्ट – शिप्रा जोहरी, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ द ईयर फीमेल- परी जोहरी, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल ऑफ द ईयर मेल- मोहम्मद कैफ, बेस्ट फिगर- अदिति, मिस्टर एक्सप्रेशन – अभिनव पाठक, मिस्टर आईकॉनिक- बारिश हुसैन, मिस आईकॉनिक- शिवानी सिंह, – मिस्टर स्टाइलिश- जुबेर खान, बेस्ट रैंप वॉक फीमेल -स्वर्णिमा रायजादा, बेस्ट रैंप वॉक मेल -शदान खान, बेस्ट फेस -कृपा दयाल, बेस्ट मेकअप (फीमेल)- वर्तिका अरोड़ा, बेस्ट लुक (फीमेल)- शिवाली गुप्ता, मिस फोटोजेनिक- लक्ष्मी सिंह, मिस्टर एटीट्यूड- परी सिंह, बेस्ट लुक (मेल) मुर्तुजा खान, बेस्ट ड्रेस अप (मेल)- अमन कपूर को चुना गया. निर्णायक मंडल में मिसेज भारत एवं मिसेज इंडिया रॉयल ब्रांड पूजा सक्सेना एवं प्रोविंशियल मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ राजवीर सिंह गंगवार एवं राहुल पाठक रहे. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज भारत एवं मिसेज इंडिया रॉयल ब्रांड पूजा सक्सेना ने सभी मॉडलिंग प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए हर तरीके का सहयोग देने की घोषणा की. कार्यक्रम के अंत में संचालक एवं आयोजक ऋतुराज खुसारिया ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का सहसंचालन नेहा वत्सला ने किया. सभी प्रतिभागियों का मेकअप मशहूर मेकअप आर्टिस्ट रविंद्र कश्यप ने किया।