बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस

बिल्सी। आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर बच्चों को डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन परिचय के बारे में बताया गया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।
‘गुरु’ का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक थे। उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था। एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे। वह एक महान शिक्षक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे। वह विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों के योगदान और भूमिका के लिए प्रसिद्ध थे। इसलिए वह केवल पहले व्यक्ति थे जिन्होंने न केवल शिक्षकों के बारे में सोचा बल्कि उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया। उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके तथा सभी शिक्षकों के सम्मान में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को पूरे भारत में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा।
इस अवसर पर डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि हमें हमेशा गुरू का सम्मान करना चाहिए। शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में वास्तविक कुम्हार होते हैं। वह न केवल विद्यार्थी के जीवन को आकार देते हैं बल्कि उन्हें इस काबिल बनाते हैं कि वह पूरी दुनिया में अंधकार होने के बाद भी न प्रकाशित रहें बल्कि औरों को भी रौशन करें। उन्होंने सभी शिक्षकों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से सीख ग्रहण कर एक आदर्श शिक्षक बननें की प्रेरणा दी।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने शिक्षक के महत्व के वारे में बताया और कहा कि शिक्षक एक किरण की तरह है जो कि हमारा मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक वास्तव में विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक व्यक्ति के जीवन को आकार देने में उसके माता-पिता से ज्यादा एक अच्छे शिक्षक का योगदान होता है। हमारे देश की संस्कृति में शिक्षक को भगवान से ऊपर स्थान दिया गया है। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।