बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर स्त्री सुधार इंटर कालेज में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सक्सेना और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने देश के पूर्व राष्ट्रपति आदर्श पुरूष सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। महासचिव सत्येंद्र सक्सेना ने सभी का स्वागत किया। सरस्वती वंदना शकुन सक्सेना ने की। विद्यालय की 15 शिक्षिकाओं को उनके शिक्षा में अविस्मरणीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है उसके ही कारण स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना सम्भव है। उन्होंने सभी से कहा कि हमेशा ही अच्छी बातें सीखने की आदत रखनी चाहिए। सम्मान में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता सक्सेना, माया आर्य,सरोज कुमारी, रीता रानी, मंजू यादव, अनिता कुमारी, सुधा गंगवार, सविता सिंघल, सुमित्रा पाठक,पूजा मणि, अंकी सारस्वत,अंकिता राव, प्राची सक्सेना, शताक्षी सहित 15 से ज्यादा अध्यापिकाओं को हार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सत्येंद्र सक्सेना, शकुन सक्सेना,प्रकाश चंद्र सक्सेना, अरुणा सिन्हा, सक्सेना, सुधीर महान की विशेष उपस्थिति रही।