स्कूल से मोजा-जूता लेने निकली थी मासूम, रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला
रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
कस्मीरा मजरे ओई गांव निवासी राममिलन के दो बच्चे से प्राथमिक विद्यालय सिक्काखेड़ा में पढ़ते हैं। कोरोना के चलते विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो रही है। बुधवार को बच्चों को जूता मोजा मिलना था इस कारण दोनों बच्चे स्कूल जा चुके थे। पीछे दादी सुंदरा भी स्कूल जाने के लिए निकलीं तो 5 साल की आंचल भी उनके साथ चल दी। रास्ते मे महाराजगंज क्षेत्र से सिक्का खेड़ा की ओर जा रही सीमेंट की ईट लादे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बालिका की गई घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक व एक अन्य को पकड़ लिया। चालक की पिटाई भी किए जाने की खबर है।
थानाध्यक्ष हरचन्दपुर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को अभिरक्षा में ले लिया। वह मौके पर थानाध्यक्ष मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वाहन स्वामी के बारे में पता किया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
